सत्य

सत्य

सत्य कभी दावा नहीं,
करता की मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा,
दावा करता है,
की मैं ही सत्य हूँ |

अलमारी

अलमारी

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा केहना चाहिए,
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में,
पति : क्या ढूँढ रही हो,
पत्नी : हमारा पेटीकोट |

हम

हम

हम मिले या ना मिले ,
ये एक अलग बात है ,
वादा किया है ,
याद करना नहीं भूलेंगे |

बोझ

बोझ

'जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है ,
हमेशा डूब जाता है ,
फिर चाहे वह बोझ सामान का हो ,
या अभिमान का I

BK SHIVANI
'

हमेशा

हमेशा

बुराई कितनी भी बड़ी ,
क्यू न हो जाए ,
अच्छाई के सामने ,
हमेशा छोटी ही रहती है I

BK SHIVANI

सफलता

सफलता

सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है ,
सफलता हमेशा प्रयासों से ,
ही हासिल होती है I

BK SHIVANI

शासन

शासन

हम अपने शासकों को नहीं बदल सकते ,
पर जिस तरह वो ,
हम पर शासन करते हैं उसे बदल सकते हैं।

Dhirubhai Ambani

हमें चाँद जैसा चहेरा,

हमें चाँद जैसा चहेरा,

हमें चाँद जैसा चहेरा,
देखने की इज़ाज़त देदो,
हमें एक प्यारी सी शाम,
सजाने की इज़ाज़त देदो,
हमें कैद करलो आपकी,
मोहब्बत की जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत,
करने की इज़ाज़त देदो |
Happy Propose Day

आपकी मुस्कान हमारी,

आपकी मुस्कान हमारी,

आपकी मुस्कान हमारी,
कमजोरी है कह ना,
पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते,
इस जज़्बात को क्या,
खामोशियों को ज़ुबान,
देना ज़रूरी है ।
Happy Propose Day

 हमारी आँखें तो पढ़,

हमारी आँखें तो पढ़,

जुदाई का वक़्त हमें,
बेक़रार करता है,
हमारे हालात हमें,
मजबूर करते हैं ज़रा
हमारी आँखें तो पढ़,
लो एक बार हम खुद,
कैसे कहें की आपसे,
बहुत प्यार करते हैं ।
Happy Propose Day

यदि हमारे मन में

यदि हमारे मन में

यदि हमारे मन में शांति नहीं है ,
तो इसकी वजह है कि ,
हम यह भूल चुके हैं ,
कि हम एक दुसरे के हैं।
MOTHER TERESA

 लोग रोएंगे हमे जगाने,

लोग रोएंगे हमे जगाने,

हमे जब नींद आएगी,
तो इस कदर सोएंगे के,
लोग रोएंगे हमे जगाने,
के लिए |
 

अल्लाह से है  दुआ हमारी |

अल्लाह से है दुआ हमारी |

|चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है दुआ हमारी |

यदि हम

यदि हम

'यदि हम अपने काम में ,
लगे रहे तो ,
हम जो चाहें वो कर सकते हैं |
'Helen Keller

हमेशा

हमेशा

मैं कभी नहीं देखता कि,
क्या किया जा चुका है;
मैं हमेशा देखता हूँ कि ,
क्या किया जाना बाकी है |
Lord Buddha

माँ की दुआओं में

माँ की दुआओं में

'मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….|
" happy mother's day"

एक कहानी

एक कहानी

हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन न करिए. एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं. आपका, उनका और सच.